जींद के टाउन हॉल पर बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की होगी सेल, नगर परिषद पारित कर चुकी प्रस्ताव
जींद, 17 दिसंबर (हप्र)
12 करोड़ से ज्यादा लागत से शहर के टाउन हॉल पर बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को नगर परिषद सेल आउट करेगी। नगर परिषद हाउस में इस पर मंजूरी की मोहर लग चुकी है। अब लोक निर्माण विभाग से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बनी दुकानों और शोरूम की रिजर्व प्राइस निर्धारित करने के लिए नगर परिषद प्रशासन ने डीसी को पत्र लिखा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दुकानों और शोरूम की रिजर्व प्राइस निर्धारित किए जाने के बाद इन्हें सेल आउट करने की योजना पर आगे कदम बढ़ाए जाएंगे। जींद नगर परिषद प्रशासन ने शहर का दिल कहे जाने वाले टाउन हॉल पर अपने पुराने कार्यालय की जगह आधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण करवाया है। इसके निर्माण पर 12 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च हुई है। जींद नगर परिषद प्रशासन ने टाउन हॉल के अपने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को सेल आउट करने को लेकर पत्र लिखा है। इस पत्र में डीसी से अनुरोध किया गया है कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बनी दुकानों और शोरूम की कीमतें निर्धारित करवाई जाएं। डीसी कार्यालय ने नगर परिषद प्रशासन के इस पत्र को लोक निर्माण विभाग को भेजा है। लोक निर्माण विभाग शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का मुआयना कर इसकी दुकानों और शोरूम के साइज के हिसाब से कीमत निर्धारित करेगा। नगर परिषद चेयरपर्सन डॉ. अनुराधा सैनी का कहना है कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को सेल आउट करने से नगर परिषद को मोटी आमदनी होगी।