मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फीकी पड़ी ‘इंडिया’ गठबंधन की चमक

06:19 AM Feb 09, 2025 IST

नयी दिल्ली (एजेंसी) : लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत राजग के समक्ष एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरा था, लेकिन उसके घटक दलों की आपसी कलह और महाराष्ट्र, हरियाणा के बाद अब दिल्ली में भी भाजपा की जीत ने उसकी चमक को फीका कर दिया है। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन में कई ऐसे दल साथ आए थे, जो राज्यों में एक-दूसरे के विरोधी हैं। ये दल भले ही भाजपा को केंद्र की सत्ता में आने से रोकने में कामयाब नहीं हुए, लेकिन एक दशक बाद भाजपा को अपने दम पर बहुमत हासिल करने से रोकना भी उनके लिए उपलब्धि थी। ‘इंडिया’ के घटक दलों के आपसी टकराव की सबसे ताजा मिसाल दिल्ली का विधानसभा चुनाव है, जहां कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ आक्रामक अभियान चलाया।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन के घटक दलों पर तीखी टिप्पणी
की। अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर एक मीम के साथ पोस्ट किया, ‘और लड़ो आपस में।’

Advertisement

Advertisement