For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सप्तम‍् कालरात्रि

06:48 AM Oct 10, 2024 IST
सप्तम‍् कालरात्रि
Advertisement

नवरात्र के सातवें दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि का पूजन किया जाता है। मां के शरीर का रंग एकदम काला है। मां का स्वरूप देखने में भयानक जरूर है लेकिन यह सदैव शुभ फल देने वाली हैं। इसी कारण इनको ‘शुभंकरी’ नाम से भी जाना जाता है। भक्त सर्वथा भयमुक्त हो जाता है। भक्त इनकी उपासना इस श्लोक द्वारा करते हैं :-
एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्त शरीरिणी॥
वामपादोल्लसल्लो हलताकण्टकभूषणा।
वर्धन्मूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी॥

Advertisement

Advertisement
Advertisement