मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बुक डिपो में आग लगाने का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

07:51 AM Dec 13, 2024 IST

सफ़ीदों, 12 दिसंबर (निस)
सफीदों पुलिस ने यहां एक बुक डिपो में आग लगाने के दर्ज मामले में दूसरे आरोपी सागर उर्फ गोलू को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से आज बताया गया कि पुलिस ने इस मामले के एक आरोपी आशुतोष को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब आरोपी सागर उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने उपरांत जेल भिजवा दिया गया है। जांच अधिकारी एएसआई जयबीर सिंह ने बताया कि बीते 3 अक्तूबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि शांति बुक डिपो नजदीक सरकारी हॉस्पिटल सफीदों में आग लगी हुई है। जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां बुक डिपो के मालिक सुरेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी। आरोप है कि कुछ देर बाद वहां दो लड़के मोटरसाइकिल पर आए जिन्होंने फिर आग लगा दी। यह भी आरोप है कि उन्होंने दुकानदार को भी जलती दुकान में धकेल दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि 4 अक्तूबर को आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था इसके बाद इसी मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी सागर उर्फ गोलू वार्ड नम्बर 7 सफीदों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

Advertisement