For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

स्टाफ की कमी पर स्कूल को जड़ा ताला

07:41 AM Jul 09, 2024 IST
स्टाफ की कमी पर स्कूल को जड़ा ताला
बराड़ा में सोमवार को शिक्षकों की कमी से नाराज ग्रामीण गांव सरदेहड़ी स्थित स्कूल को ताला लगाते हुए। -निस
Advertisement

बराड़ा, 8 जुलाई (निस)
स्टाफ की कमी से नाराज ग्रामीणों ने दोसड़का-साढौरा मार्ग पर गांव सरदेहड़ी स्थित सरकारी स्कूल में सोमवार सुबह ताला जड़ दिया। स्कूल के एसएमसी प्रधान महेंद्र सिंह और अनिल शर्मा समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में अंग्रेजी का अध्यापक नहीं है। इसके लिए वे काफी दिनों से मांग कर रहे हैं। अंग्रेजी काफी महत्वपूर्ण विषय है और शिक्षक के अभाव में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसके अलावा पंजाबी टीचर को यहां से शेरपुर ट्रांसफर कर दिया था। खंड शिक्षा अधिकारी ने उन्हें कहा था कि वे इस टीचर को वापस सरदेहड़ी स्कूल में भेज रहे हैं लेकिन आज तक पंजाबी के टीचर को भी यहां नहीं भेजा गया। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षकों के बच्चे बिना पढ़े ही घर लौट जाते हैं, जिससे उनका भविष्य भी खराब हो रहा है।
उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर से मिल चुके हैं, लेकिन कहीं भी उनकी समस्या का हल नहीं हुआ है। स्कूल में शिक्षकों की कई पोस्ट खाली पड़ी है। न तो स्कूल में क्लर्क है और न चपरासी। जिसके चलते ग्रामीणों मेें रोष है। स्कूल को ताला लगाते समय ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में सीआरसी हैड के आश्वासन पर ग्रामीणों ने ताला खोल दिया लेकिन ग्रामीणों ने विभाग को स्पष्ट किया कि अगर मंगलवार सुबह 10 बजे तक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से बैठक नहीं हुई तो वो फिर से स्कूलों पर ताला जड़ देंगे। डेढ घंटे तक बच्चे और अध्यापक स्कूल से बाहर रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×