बजट में दी गई योजनाएं धरातल पर भी उतारें : बतरा
जगाधरी (हप्र) : पूर्व चेयरमैन एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्यामसुंदर बतरा ने हरियाणा विधानसभा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट को नीरस बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में आम आदमी के लिए कुछ खास नहीं है। बतरा ने कहा कि आज प्रदेश के उद्यमियों व व्यापारियों के लिए इंस्पेक्टरी राज से मुक्ति और सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाना सबसे बड़ी जरूरत है, लेकिन इस दिशा में बजट में कुछ भी नहीं है। बतरा ने कहा कि नशे से युवा बर्बाद हो रहा है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। सरकार को रोजगार के पर्याप्त अवसर पैदा करने चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि पोर्टल शुरू तो कर दिया गया है, लेकिन इसके ज्यादातर बंद रहने से किसानों को परेशानी होती है। लोगों को आ रही समस्याओं के समाधान को लेकर बजट में कोई रोडमैप नहीं दिया गया है। श्याम सुंदर बतरा ने योजनाओं को धरातल में उतारा जाना चाहिए। बतरा ने कहा कि मंदी से जूझ रहे लक्कड़ उद्योग को उबारने के लिए भी बजट में कुछ होना चाहिए था।