मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सेल्समैन को बंधक बनाकर लूटी शराब व नकदी

02:16 AM Mar 25, 2025 IST
file
जींद(जुलाना) (हप्र) : जुलाना क्षेत्र जैजैवंती गांव में बीती रात अज्ञात बदमाश शराब ठेके के सेल्समैन को बांधकर बनाकर नकदी व शराब, मोबाइल लूटकर फरार हो गये। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और सेल्समैन को बंधन मुक्त किया। जैजैवंती गांव के शराब ठेके के सेल्समैन रामदिया ने सोमवार को बताया कि बीती रात करीब एक बजे चार से पांच बदमाश ठेके पर आए और उसके हाथ बांध दिए। उसके बाद बदमाश ठेके से 14 पेटी अंग्रेजी शराब,11 पेटी देशी शराब, करीब ढाई हजार रुपये, मोबाईल व सीसीटीवी का डीवीआर उठाकर ले गए। इसके कुछ समय बाद नाकों की चेकिंग करते हुए जुलाना थाना प्रभारी जगदीश राम ठेके पर पहुंचे और सेल्समैन को बंधन मुक्त किया। जुलाना थाना पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘शराबअपहरण-लूटजींदजुलानाड्रग-शराबसेल्समैन को बंधक बनाया