मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वीरांगना का बलिदान

07:40 AM Jul 15, 2023 IST

मुगलों ने दुर्गादास राठौर को अपना कट्टर दुश्मन समझ रखा था। यही कारण था कि मुगलों ने कई बार दुर्गादास राठौर को छल से मारने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। एक बार दुर्गादास राठौर को एक मराठा सरदार के घर रात बितानी पड़ी। सरदार मुगलों की नौकरी में था। जब दुर्गादास गहरी नींद में सो गये, तो सरदार अपनी कटार निकाल उनकी हत्या करने के लिए आगे बढ़ा, तभी उसकी वीर पत्नी बिजली की गति से उसके सामने आ गयी और अपने पति से कटार छीनकर बोली, ‘धिक्कार है तुम्हारी वीरता पर। मुगलों के टुकड़ों पर पलने से लगता है कि तलवार के साथ-साथ तुम्हारी आत्मा को भी जंग लग गयी है। तुमने आज मराठा जाति को कलंकित कर दिया। मैं ऐसे कायर की पत्नी कहलाने से अच्छा मौत को गले लगा लेना उचित समझती हूं।’ इतना कहकर सरदार की पत्नी ने अपने सीने में कटार उतार ली।

Advertisement

प्रस्तुति : पुष्पेश कुमार पुष्प

Advertisement
Advertisement
Tags :
‘बलिदानवीरांगना