मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘देश के वीर शहीदों का बलिदान नहीं जाएगा व्यर्थ’

09:38 AM May 11, 2025 IST
पलवल में शनिवार को शहीद दिनेश शर्मा की मां व परिजनों को सांत्वना देते राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा। -हप्र

पलवल, 10 मई (हप्र)
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारत माता की अस्मिता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद जवान लांस नायक दिनेश शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले नेताओं का तांता लगा हुआ है।
शहीद के पैतृक निवास नंगला मोहम्मदपुर-गुलावद पहुंचकर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, पूर्व उप-मुख्यमंत्री एवं जजपा नेता दुष्यंत चौटाला, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल, बल्लभगढ़ के भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा, पलवल के पूर्व विधायक एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव दीपक मंगला, जजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सौरोत, शुगर मिल के पूर्व निदेशक सुखराम डागर ने शहीद दिनेश कुमार शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीद को नमन किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि शहीद दिनेश कुमार शर्मा पुंछ सीमा पर लांस नायक के पद पर तैनात थे और पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए हमले में शहीद हो गए थे।
पलवल के पूर्व विधायक एवं मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने भी शहीद दिनेश कुमार शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया और परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया। उन्होंने शहीद को नमन करते हुए कहा कि देश की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए इस जांबाज बेटे की शहादत पर हम सभी को गर्व है। शहीद के परिवार की देशभक्ति और बलिदान को वे दिल से सैल्यूट करते हैं। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार और पूरा क्षेत्र उनके परिवार के साथ खड़ा है।
वहीं हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल ने शहीद के पिता दयाराम व परिजनों को ढांढस बंधाया और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
उन्होंने कहा कि जिला पलवल की धरती के वीर सपूत शहीद दिनेश कुमार शर्मा ने सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर मुकाबला करते हुए मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया, जिस पर हम सभी को गर्व है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में जगह दे।
उन्होंने कहा कि आने वाली पीढि़यां शहीद दिनेश कुमार शर्मा के बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सूमचा पलवल जिला उनके परिवार के साथ खड़ा है।

Advertisement

सरकार दुख की घड़ी में परिजनों के साथ

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि शहीद दिनेश कुमार शर्मा सहित देश के वीर शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने शहीद के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया। उन्होंने कहा कि सरकार दुख की इस घड़ी में मजबूती के साथ शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है।

Advertisement
Advertisement