भुलाया नहीं जा सकता पंडित श्रीराम शर्मा का बलिदान : दिनेश कौशिक
बहादुरगढ़, 15 जनवरी (निस)
भाजपा नेता दिनेश कौशिक बुधवार को सेक्टर 2 स्थित अपने कार्यालय से कार्यकर्ताओं के साथ रोहतक में स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा की प्रतिमा अनावरण समारोह में शिरकत करने के लिए रवाना हुए। इससे पहले दिनेश कौशिक ने पंडित श्रीराम शर्मा के जयकारे भी लगाए।
दिनेश कौशिक ने कहा कि विख्यात स्वतंत्रता सैनानी, इतिहासकार पंडित श्रीराम शर्मा का जन्म पुराने रोहतक जिले के झज्जर में हुआ था। झज्जर में ही उन्होंने शिक्षा ग्रहण की थी। स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के कारण वे अनेक बार जेल गए। असहयोग आंदोलन के दौरान 1922 में झज्जर के टाऊन हाल में ध्वज फहराने व लोक मान्य बाल गंगाधर तिलक का चित्र लगाने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। पंडित श्रीराम शर्मा एक महान स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ-साथ साहित्यकार व इतिहासकार भी थे। आजादी से पूर्व उन्होंने अंग्रेजों के जुल्म व दमन के खिलाफ संघर्ष किया। वह हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उनके बलिदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि हमें विख्यात स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा से प्ररेणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर दिनेश कौशिक के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद कौशिक, राजू जून, टीटा मांडौठी, पूर्व पार्षद संदीप, रमेश आर्य, सजय सैनी, डा. दुष्यंत काजला, शमशेर, प्रवीन भारद्वाज, सुदर्शन दुजाना, संजय जून, मुकेश कौशिक व शेखर कौशिक सहित अन्य मौजूद रहे।