मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

व्यर्थ नहीं जाएगा किसानों का बलिदान : राजा वड़िंग

07:22 AM May 23, 2024 IST

लुधियाना, 22 मई (निस)
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष एवं लुधियाना लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने आज जगरांव और दाखा में जनसभाओं को संबोधित करते हुए पार्टी के 'किसान न्याय' कार्यक्रम के तहत प्रमुख वादों का जिक्र किया, जिनका उद्देश्य कृषि क्षेत्र का समर्थन करने के लिए पर्याप्त सुधार पेश करना है। मांगों को लेकर किसानों के संघर्ष का जिक्र करते हुए राजा वड़िंग ने कहा कि किसानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी गारंटी बनाने का संकल्प लिया है, ताकि किसानों को उनकी फसलों के लिए सुनिश्चित मूल्य मिल सके। वड़िंग ने कृषि उपकरणों पर जीएसटी खत्म करने, किसानों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए एक ऋण माफी आयोग की स्थापना करने और व्यापक
सुरक्षा प्रदान करने के लिए फसल बीमा पेश करने का वादा किया।

Advertisement

Advertisement