कांग्रेस के षड्यंत्र का खुलासा करती है ‘द साबरमती रिपोर्ट’ : कमल यादव
गुरुग्राम, 2 दिसंबर (हप्र)
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल यादव ने सोमवार को पूरी टीम के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी। गुरुग्राम के मेगा मॉल में लगी इस फिल्म को देखने के बाद जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने गोधरा कांड को दुर्घटना बताकर सच्चाई को दबाने का षड्यंत्र रचा था।
उन्होंने कहा कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म द्वारा निर्देशक ने कांग्रेस के षड्यंत्र का खुलासा कर देश के सामने सच्चाई लाने का काम किया है। जिला अध्यक्ष ने फिल्म के निर्देशक सहित पूरी टीम को बधाई दी। कमल यादव ने कहा कि एकता कपूर ने इस तरह की फिल्म बनाकर सच्चाई से पर्दा उठाने की हिम्मत की है।
उन्होंने कहा कि 27 फरवरी 2002 में अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी नंबर एस-6 को सुनियोजित षड्यंत्र के तहत गोधरा स्टेशन पर कुछ लोगों ने आग के हवाले कर दिया। इस कांड में 59 राम भक्त कार सेवकों की मौत हो गई थी।
कमल यादव ने कहा कि गोधरा कांड की अमानवीय और वीभत्स घटना को पर्दे पर फिल्म के माध्यम से दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फंसाने का कुप्रयास किया, लेकिन मोदी जी ने उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए इस घटनाक्रम को जिस तरह से संभाला वह प्रशंसनीय है। जिला अध्यक्ष ने सभी लोगों से फिल्म देखने की अपील की। उनके साथ जिला उपाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, जिला महामंत्री रामबीर भाटी, जिला सचिव निधि कोटिया, पीसी सैनी, जिला मीडिया प्रमुख पवन यादव, सह-मीडिया प्रभारी राकेश राणा, जिला कार्यालय सचिव यादराम जोया, प्रवक्ता विपिन यादव, धनराज बंसल ने फिल्म देखी।