For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पाकिस्तान से लोहा लेते शहीद हुए दिनेश के परिवार के साथ खड़ा हुआ पक्ष-विपक्ष

05:08 AM May 12, 2025 IST
पाकिस्तान से लोहा लेते शहीद हुए दिनेश के परिवार के साथ खड़ा हुआ पक्ष विपक्ष
पलवल में रविवार को शहीद दिनेश शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीद के पिता को ढाढ़स बंधाते कैबिनेट मंत्री कृष्णपाल पंवार, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक व अन्य। -हप्र
Advertisement

पलवल, 11 मई (हप्र)
गत दिनों पाकिस्तानी सेना द्वारा पुंछ सीमा पर किए गए हमले में शहीद हुए जिला पलवल के गांव नंगला मोहम्मदपुर के लांस नायक शहीद दिनेश कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को भी विभिन्न पार्टियों के नेता पहुंचे। विकास एवं पंचायत व खनन मंत्री कृष्ण लाल, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक, फरीदाबाद निगम के पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, कांग्रेस नेता उमेश कौशिक व योगेश तंवर, भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, पृथला के सरपंच समाजसेवी मांगेराम कटारिया सहित अनेक नेताओं ने शहीद दिनेश कुमार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीद को नमन किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि दुख: की इस घड़ी में सरकार और पूरा क्षेत्र उनके परिवार के साथ है। उन्होंने शहीद के परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Advertisement

शहीद को निर्धारित राशि देगी सरकार: कृष्ण लाल पंवार

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शहीद के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि एक जवान बेटे का शहीद होना काफी दुखद है। उन्होंने शहीद के शोकाकुल परिजनों की हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि दु:ख की इस घड़ी में सभी आपके साथ हैं। हरियाणा सरकार की ओर से देश की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले को निर्धारित राशि दी जाएगी और परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

कांग्रेस परिवार शहीद परिवार के साथ : बलजीत कौशिक

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक ने शहीद के परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि समूचा कांग्रेस परिवार पूरी तरह से शहीद के परिवार के साथ खड़ा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement