शाही परिवार ने बड़ी नदी को अर्पित की सोने की नथ और चूड़ा
गुरतेज प्यासा/निस
संगरूर, 11 जुलाई
पटियाला शहर को नदी के पानी की मार से बचाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की पत्नी और लोकसभा सांसद प्रणीत कौर, जो कि पटियाला के शाही परिवार से संबंधित हैं, ने बड़ी नदी में सोने की नथ और चूड़ा अर्पित किया। राजपरिवार के राजपुरोहित की मौजूदगी में
संपन्न हुए इस समारोह में प्रणीत कौर की बेटी जयइंदर कौर भी मौजूद थीं।
इस बारे में बात करते हुए सांसद प्रणीत कौर ने कहा कि नदी की इस तरह की पूजा की यह पुरानी रस्म है। यह परंपरा पटियाला के संस्थापक बाबा आला सिंह के समय से चली आ रही है। जब भी पटियाला पर पानी या आग का संकट आता है, शाही परिवार सोने की नथ और चूड़ा अर्पित करता है।
उल्लेखनीय है कि भारी बारिश के चलते पटियाला नदी और छोटी नदी के पानी के बैकफ्लो के कारण पटियाला क्षेत्र का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा जलमग्न हो गया है और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं, जिसने लोगों को 1993 में आई बाढ़ की याद दिला दी है। इससे लोगों में डर का माहौल है। इलाके में लोगों के शयनकक्षों तक में पानी घुस गया। पानी का बहाव इतना तेज और अधिक है कि बचाव कार्य में भी दिक्कत आ रही है। जिले में आने वाले 24 घंटे पटियाला वासियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। अगर हालात में सुधार न हुआ तो भीतरी पटियाला को भी मुुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। इस बीच, शहर की ओर से डियर पार्क के पास पटियाला नदी पर बना तटबंध टूट गया है, जिस कारण खबर लिखे जाने तक पानी शहर में घुस गया था। इस तटबंध को फिर से जोड़ने के लिए तुरंत सेना को बुलाया गया है। यह पुल बड़ी नदी और छोटी नदी को अलग करने के लिए बनाया गया था लेकिन इसके टूट जाने से पानी छोटी नदी में घुस गया है।