The Roshans Family : प्रियंका चोपड़ा ने की रोशन परिवार की तारीफ, कहा - उन्होंने कभी नहीं दिया नेपोटिज्म को बढ़ावा
चंडीगढ़ , 18 जनवरी (ट्रिन्यू)
The Roshans Family : प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में नेटफ्लिक्स इंडिया की नई डॉक्यूसीरीज द रोशन में अपने पूर्व सह-कलाकार ऋतिक रोशन और उनके फिल्म निर्माता-पिता राकेश रोशन की तारीफ की। प्रियंका ने कहा कि उन्होंने बॉलीवुड में होने वाली नेपोटिज्म को कभी बढ़ावा नहीं दिया।
प्रियंका ने कहा, "वे अपनी टेबल को और लंबा बनाते हैं। वे मेरे जैसे लोगों को लाते हैं, जो इंडस्ट्री में बड़े नहीं हुए और अवसर पैदा करते हैं, ताकि वे जो कुछ भी बना पाए हैं, उसका लाभ सिर्फ उन्हें ही न मिले। मैं वाकई इस बात की प्रशंसा करती हूं कि उनकी टेबल छोटी नहीं रहती।"
बता दें कि रोशन फैमिली की अनकही कहानी नेटफ्लिक्स पर उनकी डॉक्यूमेंट्री ‘द रोशन्स’ में दिखाई जा रही है, जो कल रिलीज हो चुकी है। The Roshans Trailer की खासियत यह है कि इसमें ऋतिक रोशन-राकेश रोशन के अलावा बॉलीवुड के कई अन्य सितारें भी दिखाए जा रहे हैं।
प्रियंका ने रोशन के साथ लोकप्रिय सुपरहीरो फ्रैंचाइज कृष में काम किया है। उन्होंने कृष (2006) और कृष 3 (2013) में ऋतिक के मुख्य किरदार की प्रेमिका की भूमिका निभाई, दोनों का निर्देशन और निर्माण राकेश ने अपने बैनर फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस के तहत किया था। उन्होंने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित करण मल्होत्रा की 2012 की बदला लेने वाली कहानी अग्निपथ में भी ऋतिक के साथ अभिनय किया है।
गौरतलब है कि प्रियंका अगली बार द ब्लफ, हेड्स ऑफ स्टेट, सिटाडेल सीजन 2 और जोनास ब्रदर्स के साथ एक हॉलिडे मूवी में नजर आएंगी। ऐसी भी अफवाह है कि वह एसएस राजामौली की अगली फिल्म में महेश बाबू के साथ नजर आएंगी। इस बीच, ऋतिक अगली बार वॉर 2 में नजर आएंगे।