मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मानसून से पहले स्कूलों के कमरों की छत होंगी चकाचक

06:44 AM Jun 28, 2024 IST
Advertisement

चंडीगढ़, 27 जून (ट्रिन्यू)
ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद पहली जुलाई से स्कूल खुलेंगे। स्कूलों के खुलने के साथ ही मानसून भी दस्तक देगा। लिहाजा शिक्षा विभाग ने मानसून को देखते हुए स्कूलों में कमरों की छतों की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए हैं। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक की ओर से सभी जिला परियोजना अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि स्कूलों में कमरों की छतों की सफाई की जाए। सभी प्रधानाचार्यों को सख्त हिदायत दी गई है कि आगामी तीन दिनों में छत की सफाई से लेकर स्कूलों में पानी निकासी और जहां पर पानी जमा होने की संभावना है, उनकी साफ-सफाई की जाए। खासकर छतों की साफ-सफाई के साथ मरम्मत भी जाए ताकि छत में नमी से बचाव हो और पानी का जमा होने से रोका जा सके और रिसाव की स्थिति भी पैदा न हो।
गौरक्षनाथ के नाम पर होगा हिसार कॉलेज का नाम
हरियाणा सरकार ने एक आदेश जारी करके हिसार में चल रहे गवर्नमेंट कालेज का नाम बदल दिया है। उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार अब गवर्नमेंट कालेज हिसार का नाम गौरक्षनाथ जी गवर्नमेंट कालेज हिसार होगा। इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक कार्यक्रम के दौरान ऐलान किया था। जिसे उच्चतर शिक्षा विभाग ने अब पूरा कर दिया है। इसी सत्र से कालेज का बदला हुआ नाम लागू होगा।

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement