मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बारिश से ट्यूबवैल के कमरे की छत गिरी, किसान की मौत

07:46 AM Jul 03, 2024 IST
फतेहाबाद के गांव थेहड़ी के खेत में गिरी ट्यूबवैल के कमरे की छत (इनसेट) मृतक किसान महावीर सिंह। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 2 जुलाई (हप्र)
पंजाब सीमा पर पड़ने वाले गांव थेहड़ी में बारिश से खेत में लगे ट्यूबवैल के कमरे की छत गिर गई, जिसके नीचे दबने से एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। कयास लगाए जा रहे हैं कि रात को किसी समय खेत में ट्यूबवैल की छत गिर गई होगी। सुबह उसके बेटे ने आकर देखा तो छत गिरी पड़ी थी और उसका पिता दबा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार थेहड़ी निवासी महावीर सिंह (67) की रात को खेत में पानी की बारी थी। वह पानी लगाने के लिए खेत गया हुआ था। रातभर रुक रुक कर बारिश भी हो रही थी। जिस कारण वह पानी लगाने के बाद अपने खेत के ट्यूबवैल के कमरे में बैठ गया।
अस्पताल पहुंचे ग्रामीण निशान सिंह ने बताया कि 5-6 बजे महावीर सिंह खेत में पानी लगाने के बाद ट्यूबवैल संभालने के लिए ट्यूबवैल के कमरे में गया था और इसी दौरान कमरे की डाट वाली छत भरभराकर नीचे आ गिरी, जिसके नीचे वह दब गया। सुबह 6 बजे के बाद उसका बेटा विनोद अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद पिता के पास खेत गया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement