मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘भ्रष्टाचार, नशा मुक्त भारत बनाने में युवाओं की भूमिका अहम’

08:55 AM Aug 21, 2024 IST
कैथल के अंबेडकर कॉलेज में मंगलवार को विजेताओं को सम्मानित करते प्राचार्य व अन्य अतिथि। -हप्र

कैथल, 20 अगस्त (हप्र)
डा. भीम राव अंबेडकर राजकीय कॉलेज में खेल प्रकोष्ठ, एनएसएस, यूथ रेडक्रॉस और भारत विकास परिषद, कैथल शाखा के साथ संयुक्त तत्वावधान में भ्रष्टाचार मुक्त और नशा मुक्त भारत बनाने में युवाओं की भूमिका विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार भाम्बू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज इस समय भ्रष्टाचार जैसी समस्या से जूझ रहा है। भ्रष्टाचार एक बीमारी की तरह है जो समाज को जकड़ चुकी है। इसके समाधान के लिए युवाओं की भूमिका अहम है।
प्रतियोगिता में चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय ढाण्ड, राजकीय महिला कॉलेज धनौरी और राजकीय महाविद्यालय कैथल के प्रतिभागियों ने भाग लिया। मंच संचालन डॉ. अभिषेक गोयल ने किया और निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. मोनिका जाखड़ और मिस सरिता ने निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजकीय महाविद्यालय कैथल की प्रदीप कुमारी, द्वितीय स्थान पर चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय ढाण्ड की आंचल कुमारी और तृतीय स्थान पर राजकीय महाविद्यालय कैथल के साहिल रहे। कार्यक्रम में भाविप के अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप शर्मा, कार्यकरण संयोजक रमेश अग्रवाल, सह संयोजक राजकुमार जिंदल, महिला प्रमुख मीनाक्षी गोयल, श्रीभगवान आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement