For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विद्यार्थी जीवन में खेलों की भूमिका अहम : मुकेश रेपसवाल

08:07 AM Apr 26, 2025 IST
विद्यार्थी जीवन में खेलों की भूमिका अहम   मुकेश रेपसवाल
Advertisement

चंबा, 25 अप्रैल (निस)
उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों की भूमिका अहम रहती है, शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है। यह उद्गार उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा में जिला स्तरीय 18वीं खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यतिथि शिरकत करते हुए अपने अभिवादन में कहे।
उपायुक्त मुकेश रेपसपाल ने प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होती है। खेल प्रतियोगिता में जिला की 8 सरकारी और गैर सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में आईटीआई चंबा ओवरऑल विजेता रही। बास्केटबॉल में प्रथम स्थान आईटीआई चंबा, द्वितीय स्थान आईटीआई गरनोटा
बॉलीबाल में प्रथम आईटीआई चंबा, द्वितीय आईटीआई गरनोटा, खो-खो में प्रथम विजेता आईटीआई चंबा, द्वितीय विजेता आईटीआई गरनोटा रहे। इसी तरह कबड्डी में प्रथम विजेता आईटीआई चंबा, द्वितीय विजेता आईटीआई बोंखरीमोड़, बैडमिंटन में प्रथम विजेता आईटीआई चंबा, द्वितीय विजेता आईटीआई छतराड़ी और मार्च पास में प्रथम स्थान आईटीआई गरनोटा और द्वितीय स्थान आईटीआई चंबा ने हासिल किया। इस अवसर डिग्री कॉलेज चंबा के प्राचार्य मदन गुलेरिया, जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल प्रधानाचार्य विक्रम सचदेवा व आईटीआई लाचौड़ी प्राचार्य राहुल राठौर सहित विभिन्न आईटीआई के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement