शहर की सड़कें टूटी, सफाई व्यवस्था का हाल-बेहाल
कालांवाली, 9 दिसंबर (निस)
शहर की नयी थाना रोड पर टूटी सड़क व सफाई की अव्यस्था को लेकर सोमवार को भाजपा मंडलाध्यक्ष लवली गर्ग के नेतृत्व में आमजन नगरपालिका कार्यालय पहुंचे। उन्होंने नपा सचिव गिरधारी लाल से मिलकर अपनी समस्या से अवगत करवाया और जल्द उचित समाधान करने की मांग रखी।
नपा सचिव गिरधारी लाल ने आमजन की समस्या का तुरंत समाधान करवाते हुए सफाई कर्मचारियों को तुरंत गंदगी हटाने और रोजाना नियमित सफाई करने के दिशा-निर्देश दिए। वहीं टूटी सड़क का भी जल्द उचित समाधान करवाने का आश्वासन दिया। भाजपा मंडलाध्यक्ष लवली गर्ग, पाला नंबरदार, विजय कुमार पिपली, बूटा सिंह, हरविंद्र सिंह, नवदीप सिंह, राजकुमार शर्मा, जग्गा सिंह ने बताया कि शहर का नया थाना रोड मुख्य मार्गों में से एक है।
उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर सड़क जगह-जगह से उखड़ी हुई है। सड़क में गहरे गड्ढे बने हुए है। जिस कारण रोजाना सैंकड़ों वाहन को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है और अनहोनी दुर्घटना घटित होने का भय बना रहता है। साथ में इस रोड पर सफाई ना होने के कारण भी अव्यवस्था बनी हुई है। सड़क पर जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है। सड़क पर हर समय धूल के गुब्बार उड़ते रहते है।