मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नये हाईवे के कारण श्मशानघाट अौर कब्रिस्तान का रास्ता बंद

08:54 AM Jul 11, 2024 IST
जगाधरी में बुधवार को अंडरपास की मांग को लेकर पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता अकरम खान से बात करते गांव मामली के लोग। -निस
Advertisement

जगाधरी, 10 जुलाई (निस)
श्मशानघाट व कब्रिस्तान के रास्ते के लिए गांव मामली के ग्रामीण बुधवार को पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता अकरम खान से मिले। इन्होंने बंद रास्ते की समस्या के समाधान करवाने में अकरम खान से मदद की अपील की। गांव के हाजी युसूफ खान, शुभकरण, पूर्व सरपंच रामेश्वर, हाजी लियाकत, अनिल कुमार, अश्विनी कुमार, अब्दुल खान, हुकमचंद ने बताया कि कैल से बनाये जा रहे नये हाईवे के कारण गांव का श्मशानघाट, कब्रिस्तान व गौचरान को जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। उनका कहना था कि रास्ता बंद होने से उन्हें अंतिम संस्कार के लिए दो किलोमीटर का लंबा सफर करना पड़ेगा।
ग्रामीणों का कहना था कि हाईवे से उन्हें अंडरपास दिया जाए। पूर्व मंत्री अकरम खान ने कहा कि वे इसे बारे में डीसी व संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर हरसंभव मदद का प्रयास करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement