मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुल क्षतिग्रस्त होने के चलते मार्ग बंद, वैकल्पिक रूट अपनाने की अपील

07:31 AM Jul 03, 2025 IST

पंचकूला 2 जुलाई (हप्र)
बुधवार को बरवाला पुल (एनएच-7) रिहोड़ बाईपास का निरीक्षण एसडीएम बरवाला, एक्सईएन बी एंड आर, एक्सईएन सिंचाई विभाग, तहसीलदार बरवाला व ट्रैफिक एसएचओ इंस्पेक्टर सुनील कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। निरीक्षण के दौरान मौली चौकी से बरवाला रोड स्थित डांगरी पुल को क्षतिग्रस्त पाया गया, जिसे सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। यह मार्ग तब तक यातायात के लिए बंद रहेगा जब तक इसका पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो जाता। पुल की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने संबंधित विभागों को आवश्यक मरम्मत व निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, ट्रैफिक एसएचओ ने वाहन चालकों को मार्ग परिवर्तनों के बारे में सूचित करते हुए बताया कि यमुनानगर हाईवे की ओर से आने वाले वे वाहन चालक जो बरवाला के रास्ते डेराबस्सी जाना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे बरवाला बाईपास होते हुए अनाज मंडी के रास्ते से आगे बढ़ें।इसके अतिरिक्त, जो वाहन चालक डेराबस्सी से यमुनानगर की ओर जाना चाहते हैं, वे मौली चौकी मार्ग से होकर जाने की बजाय पंचकूला या अंबाला के वैकल्पिक मार्ग को अपनाएं, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके और ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू बनी रहे।

Advertisement

Advertisement