मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लीकेज साइफन को दुरुस्त किए बिना बनाई जा रही सड़क

10:00 AM Oct 03, 2024 IST
कनीना-महेंद्रगढ़ स्टेट हाईवे 24 पर उन्हाणी के समीप टूटी सड़क पर डामर डालते ठेकेदार के कारिदें। -निस

कनीना, 2 अक्तूबर (निस)
कनीना-महेंद्रगढ़ स्टेट हाईवे नंबर 24 पर उन्हाणी के समीप से गुजर रही रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी के लीकेज साइफन को दुरुस्त किए बिना, पहले से लगी सीमेंट की टाइलों को उखाड़ कर दोबारा लगाने के कारण बिगड़ी स्थिति पर पर्दा डालने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से बुधवार को आनन-फानन में रोड़ी डामर डालकर सड़क को ठीक करने का प्रयास किया गया। यह सड़क तब तक ठीक रह सकेगी, जब तक नहर पर पानी नहीं छोड़ा जाता। लीकेज साइफन को दुरुस्त किए बिना बनाई गई सड़क नहर में पानी चलने पर दोबारा गड्ढों का रूप धारण कर लेगी। पानी के रिसाव के कारण यहां पर दोनों ओर 200 मीटर तक सड़क पर गड्ढे बने हुए थे। विधायक के कहने पर आचार संहिता लगने से पूर्व यहां पर लगी टाइलों को जेसीबी से उखाड़ कर दोबारा लगा दिया गया था। लेकिन लीकेज को दुरुस्त नहीं किया गया। यहां कई सड़क हादसे हो चुके हैं, इसके बावजूद अब जल्दबाजी में आड़ी-तिरछी टाइलों पर डामर-रोड़ी डालकर इतिश्री की जा रही है। विभाग के एसडीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि सड़क क्षतिग्रस्त होने से हादसा होने की संभावनाओं संबंधी शिकायतें आ रहीं थी, जिसे लेकर उन्होंने ठेकेदार को सड़क बनाने के निर्देश दिए। सड़क बनने से वाहन चालकों को परेशानी नहीं होगी।

Advertisement

Advertisement