सड़क 3 वर्ष से जर्जर अवस्था में अब पुनर्निर्माण की राह पर
सीवन, 1 जनवरी (निस)
सीवन गांव में मुख्य फिरनी वाली सड़क, जो कि पिछले लगभग 3 वर्ष से जर्जर अवस्था में थी, अब पुनर्निर्माण की राह पर है। आज पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने इस सड़क के पुनर्निर्माण का विधिवत शुभारंभ पूजा-अर्चना और रिबन काटकर व नारियल तोड़कर किया।
बता दें कि यह सड़क लंबे समय से खराब हालत में थी, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई हो रही थी। इसके बावजूद कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा था। पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने इस अवसर पर कहा कि वह गांव में विकास कार्यों की कमी नहीं रहने देंगे। उन्होंने कहा कि जनता के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से न केवल ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि यह गांव के समग्र विकास में भी सहायक सिद्ध होगी।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच व वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश मुंजाल, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सैनी नंबरदार, नरेश मुंजाल, भाजपा की जिला उपाध्यक्ष शैली मुंजाल, भाजपा नेता कुमारी संगीता, बालकृष्ण मोरे, गगननाथ नागल, विनेश मेहता, श्याम सरदाना नंबरदार सहित भाजपा के कार्यकर्ता सीवन के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।