मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साईं मंदिर से अराईपुरा जाने वाली सड़क खस्ताहाल

12:38 PM Aug 10, 2022 IST

घरौंडा, 9 अगस्त (निस)

Advertisement

साईं मंदिर से अराईपुरा की तरफ जाने वाली सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। शायद ही सड़क का कोई ऐसा हिस्सा होगा, जहां कोई गड्ढा न हो। वाहन चालकों ने सड़क दुरुस्त करवाने की मांग की है। कुछ वर्ष पहले मार्किटिंग बोर्ड ने सड़क का निर्माण किया था।

नरेंद्र कुमार, विनोद, सुमित, राकेश व अन्य का कहना है कि सड़क ज्यादा लंबी नहीं है लेकिन गड्ढे जगह-जगह हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत बारिश में होती है, क्योंकि गड्ढों में पानी खड़ा हो जाता है। कई बार तो हादसों का डर रहता है। वाहन चालकों का कहना है कि सरकार भारी भरकम टैक्स वाहन चालकों से वसूल करती है लेकिन सड़कों के नाम पर सिर्फ गड्ढे ही मिल रहे हैं। मार्किटिंग बोर्ड के एसडीओ राजकुमार गर्ग का कहना है कि साईं मंदिर रोड से अराईपुरा रोड से कनेक्ट होने वाली सड़क का एस्टीमेट दो-तीन बार भेजा जा चुका है, लेकिन अप्रूवल नहीं हुआ। आरसीसी का भी एस्टीमेट भेजा गया था और अब इंटरलोकिंग एस्टीमेट बनाए जाने की बात चल रही है। जब तक अप्रूवल नहीं मिलती तब तक सड़क को मोटरेबल करने की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अराईपुराखस्ताहाल,मंदिर