पटौदी चौक से कादीपुर चौक तक की रोड हुयी गड्ढा मुक्त
गुरुग्राम, 23 अगस्त (हप्र)
बरसात के कारण निगम क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों की हालत सुधारने के लिए नगर निगम विशेष अभियान चला रहा है। शुक्रवार को डिवीजन-1 की टीम ने विशेष अभियान के तहत पटौदी रोड को ठीक किया। कादीपुर चौक से पटौदी चौक तक सड़क के दोनों साइड को गड्ढा मुक्त किया। बरसात के कारण इस सड़क पर काफी गड्ढे हो गए थे, जिनकी मरम्मत पूरी कर दी गई है। इसके अलावा, अन्य क्षेत्रों में भी सडक़ों को दुरुस्त करने का कार्य तेज गति से चल रहा है। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा इस बारे में हेल्पलाईन नंबर भी जारी किया गया है। नागरिक टूटी सड़कों के बारे में व्हाट्सएप नंबर 9821395133 पर लोकेशन व फोटो के साथ शिकायत भेज सकते हैं। प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है। इसके साथ ही निगम अधिकारी भी अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतिदिन निरीक्षण कर रहे हैं तथा निवर्तमान पार्षदों, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों से मुलाकात कर शिकायतों का समाधान करवा रहे हैं।