For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘समस्याओं के स्थायी समाधान तक चैन से नहीं बैठेगी सुधार समिति’

08:45 AM Jun 26, 2024 IST
‘समस्याओं के स्थायी समाधान तक चैन से नहीं बैठेगी सुधार समिति’
हिसार में आजाद नगर सुधार समिति के पदाधिकारी बैठक करते हुए।-हप्र
Advertisement

हिसार, 25 जून (हप्र)
आजाद नगर सुधार समिति के सदस्यों की बैठक प्रधान सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में स्थानीय सामुदायिक केंद्र गीता कालोनी स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में आजाद नगर की समस्याओं बारे विचार विमर्श किया गया और प्रधान सुरेन्द्र शर्मा ने दूरभाष पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा से बातचीत करके उन्हें आजाद नगर की समस्याओं को जल्द दूर करवाने की मांग करते हुए उन्हें याद दिलाया कि उनके द्वारा की गई घोषणाएं हैं, जो अभी तक पूरी नहीं हुई। डिप्टी स्पीकर ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि जल्द ही उनकी मांग पूरी करवाई जाएगी।
आजाद नगर सुधार समिति ने मांगों का पत्र भी डिप्टी स्पीकर को भेजा है, जिसमें आजाद नगर अर्बन हेल्प सेंटर बनवाए जाने, मिनी खेल स्टेडियम बनाने, राजगढ़ रोड स्थित नहर से लेकर गंगवा गांव तक तिरंगा लाईटें सहित सौंदर्यकरण करने, रेहड़ी मार्केट के लिए स्थायी जगह उपलब्ध करवाने, गंगवा लालब वाली जगह का सौंदर्यकरण करने, लघु सचिवालय के क्वाटरों में जो स्कूल हैं, उनको अपग्रेड करके 10वीं या 12वीं तक करना तथा मॉनसून की बरसात से पहले राजगढ़ रोड़ स्थित बरसाती ड्रेनेज व सीवरेज के मैनहोलों की सफाई करवाना शामिल है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×