मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तालाब में बनाया रैंप टूटा, ग्रामीणों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

10:35 AM Aug 20, 2024 IST
चरखी दादरी के गांव मांढी हरिया में सोमवार को रैंप टूटने के दौरान प्रदर्शन करते ग्रामीण। -हप्र

चरखी दादरी, 19 अगस्त (हप्र)
मांढी केहर में पशुओं के लिए तालाब पर बने गऊ घाट का रैंप पहले ही दिन पानी आने से बह गया। जिसके चलते ग्रामीणों ने ठेकेदार व सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही सरपंच अशोक कुमार की अगुवाई में प्रशासन व सरकार से मामले की उच्च स्तर पर जांच की मांग की। सरपंच अशोक व समाजसेवी प्रीतम शर्मा ने कहा कि पशुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था को लेकर वे लगातार संघर्ष कर रहे हैं। पहले कच्चा जोहड़ था, जोकि बरसात के मौसम में भर जाता था। जिसमें पशुओं को निकलने में कोई परेशान नहीं होती थी। लेकिन अब जोहड़ की गहराई बहुत अधिक है और जो रैंप बनाया गया है वह पानी आते ही पूरी तरह से गिर चुका है। अटल भूजल योजना के कनिष्ठ अभियंता से बातचीत कर सारी समस्या से अवगत कराया तो उन्होंने नहरी विभाग की जिम्मेदारी बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि जल्द समाधान नहीं होने पर विरोध तेज करेंगे। इस मौके पर सुंदर सिंह, राजपाल डांगी, सुखेंद्र मिस्त्री, नंबरदार जयभगवान, पंच नवरत्न, शमशेर मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement