पैसे और विदेश भेजने का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाने का भंडाफोड़
अम्बाला शहर, 31 दिसंबर (हप्र)
धन और विदेश भेजने का लालच देकर हिंदू से ईसाई बनाये गए एक युवक की घर वापसी होने के बाद अम्बाला में चल रहे अवैध धर्म परिवर्तन का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने की बात कह रही है। इसी बीच पुलिस द्वारा ईसाई समाज की शिकायत पर तुरंत एफआईआर दर्ज करने लेकिन बजरंग दल द्वारा दी गई शिकायत पर केवल डीडीआर लिखने का मामला भी तूल पकड़ने लगा है। दरअसल आज कड़ाके की ठंड के बीच अम्बाला में धर्म परिवर्तन का मामला एक बार सामने आया है। इसमें हिंदू से क्रिश्चियन बने एक बच्चे ने दोबारा हिंदू धर्म अपनाने की बात कही है। हिंदू संगठन के लोगों ने हनुमान चालीसा पढ़कर इस बच्चे की हिंदू धर्म में विधिवत वापसी करवाई है।
धर्म परिवर्तन करके ईसाई बने और आज घर वापसी करने वाले जंडली के पीयूष ने कैमरे पर अपने बयान देते हुए अम्बाला में हो रहे धर्म परिवर्तन की पोल खोल कर रख दी। उसने बताया कि उसे 70 हजार रुपये नकद देने और विदेश भेजने का लालच देकर ईसाई बनाया गया था। पीयूष के अनुसार धर्म परिवर्तन करवाने वालों ने जब हिंदुओं के देवी-देवताओं के बारे अपशब्द कहे तो उसे सहन नहीं हुए। उन लोगों ने हनुमान जी को वानर बताते हुए भगवान राम के बारे यहां तक कहा कि जो अपनी पत्नी को नहीं बचा सका वह तुम्हारी क्या मदद करेगा। आज उसने स्वयं बजरंग दल वालों से बात करके अपने हिंदू धर्म में वापसी कर ली है।