राजनीति में आने का मकसद लोगों की सेवा करना : शैली चौधरी
नारायणगढ़, 21 दिसंबर (निस)
विधायक शैली चौधरी ने हलका नारायणगढ़ के गांव पंजलासा, ब्राह्मण माजरा, बडा गांव, मुन्ना माजरा, पिंजोडी, आजमपुर, नगांवा, मोमन पुर, गांधी नगर व कुराली का दौरा किया। सभी गांवों में पहुंचने पर विधायक शैली चौधरी व बिरेन्द्र सिंह गुज्जर का ग्रामीणों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक ने सभी ग्रामीणों का विधानसभा चुनाव में उनके पक्ष में मतदान कर उन्हें विजय दिलवाने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनका व उनके परिवार का राजनीति में आने का मकसद राजनीति करना नहीं बल्कि लोगों की सेवा करना है, जिसे वे पूरी निष्ठा से निभायेंगी। उन्होंने कहा कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि हलका नारायणगढ़ की हर सार्वजनिक समस्या को विधानसभा में उठाया जाये व संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाकर हल करवाया जाये। इस अवसर पर बिरेन्द्र सिंह गुज्जर, गुरमिन्द्र सिंह बेरखेड़ी, बृज मोहन सैनी व कुलबीर बिल्ला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।