For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘सेवा संस्कारों से संस्कारित पंजाबी बिरादरी महासंगठन बन रहा मिसाल’

10:00 AM Jul 11, 2025 IST
‘सेवा संस्कारों से संस्कारित पंजाबी बिरादरी महासंगठन बन रहा मिसाल’
बोध राज सीकरी, ओम प्रकाश कथूरिया
Advertisement

गुरुग्राम,10 जुलाई (हप्र)
सेवा को धर्म मानते हुए पंजाबी बिरादरी महासंगठन, गुरुग्राम समाजसेवा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय उदाहरण बनकर उभरा है। संगठन के अध्यक्ष बोध राज सीकरी और प्रधान ओम प्रकाश कथूरिया की अगुवाई में यह संस्था न केवल सामाजिक सरोकारों में सक्रिय है, बल्कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाने में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।
सीकरी ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही राष्ट्र को विकसित भारत बना सकता है।
वहीं, ओम प्रकाश कथूरिया ने संगठन के मूल भाव को रेखांकित करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और यही हमारा कर्तव्य है। पिछले सप्ताह संगठन ने उपमंडल नागरिक अस्पताल, सोहना को एक अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन, जबकि फर्रूखनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अत्याधुनिक एक्स-रे और सीआर मशीन भेंट की है। यह पहल ओम स्वीट्स के सहयोग से संभव हुई है। इन मशीनों की स्थापना की प्रशासनिक प्रक्रियाएँ अगले सप्ताह तक पूर्ण होने की उम्मीद है।
इस समर्पित सेवा समन्वय में महामंत्री रामलाल ग्रोवर और गजेंद्र गोसाई की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही, जिन्होंने नागरिक अस्पताल और उपकरण आपूर्तिकर्ताओं के बीच सशक्त समन्वय बनाकर यह सुनिश्चित किया कि सेवा कार्य में कोई बाधा न आए।

Advertisement

आरती राव करेंगी उद्घाटन

इस परियोजना के उद्घाटन हेतु स्वास्थ्य मंत्री आरती यादव को आमंत्रित किया गया है।
सीकरी ने कहा -संगठन गुरुग्राम में तीन स्थानों पर प्रतिदिन तीन धर्मार्थ चिकित्सालय चला रहा है, जहाँ एलोपैथी, होम्योपैथी, और फिजियोथेरेपी की सेवाएं दी जा रही हैं। दवा वितरण भी निःशुल्क किया जाता है और प्रतिदिन लगभग 75 मरीजों को लाभ मिल रहा है। सेवाएँ केवल चिकित्सा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी सक्रिय है- निःशुल्क एम्बुलेंस व शव वाहन सेवा, गरीब विद्यार्थियों को ट्यूशन सुविधा,स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र शिविर, रक्तदान शिविर,आर्य समाज एवं मंदिर सेवा, योग दिवस व जन्माष्टमी आयोजन,राम मंदिर शोभा यात्रा, बैसाखी मिलन व पौधारोपण, निःशुल्क वैवाहिक परामर्श सेवा (मेट्रिमोनियल),
प्रमोद सलूजा के अनुसार, ‘हमारे सेवा भाव और कार्यों को देखकर आज बिरादरी के 16,400 सदस्य हमारे साथ जुड़ चुके हैं, जो हमारे लिए गौरव का विषय है।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement