बाहरी उम्मीदवारों को बाहर का रास्ता दिखाएगी जनता
करनाल/इंद्री, 8 मई (हप्र/निस)
एनसीपी शरद पवार, इनेलो ओर सर्वहित पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी मराठा वीरेंद्र वर्मा ने बुधवार को हलका इन्द्री के गांव गौरगढ़ से शुरू होकर गुंमटो, शेखपुरा, बुतानखेड़ी, पंजोखरा, संडीर, समौरा, बीबीपुर जाटान, कमालपुर, नगला, रींडल, बड़ागांव, नेवल, कुंजपुरा, प्रीतमपुरा, टपराना में जनसभा की।
मराठा वीरेंद्र वर्मा ने भाजपा व कांग्रेस के उमीदवारों पर तीखे प्रहार किये और कहा कि भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रति जनता में जबरदस्त रोष है। वे इस इंतजार में है कि कब 25 मई आए और हम अपने लोकल प्रत्याशी मराठा वीरेंद्र वर्मा के पक्ष में मतदान करके बाहरी उम्मीदवारों को बाहर का रास्ता दिखाएं। करनाल लोकसभा क्षेत्र का मतदाता अपना भला-बुरा अच्छी तरह समझने लगा है और अब वह भाजपा के जुमलों में आने वाला नहीं है। करनाल की जनता दोनों बाहरी उम्मीदवारों चाचा-भतीजा को बाहर का रास्ता दिखाएगी। खट्टर साहब चाहे जितना जोर लगा लें और धनबल, झूठबल, भ्रमबल के सहारे अब उनकी नैयापार होने वाली नहीं है। जनसभाओं में उन्होंने कहा कि जन समर्थन मराठा वीरेंद्र वर्मा के पक्ष में तेजी से बढ़ रहा है और जल्दी ही एक लहर का रूप ले लेगा। लोकल बनाम बाहरी की यह लहर इतनी तेज होगी कि भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल व उनके दूसरे साथी आसपास भी नजर नहीं आएंगे। मतदाता अब अपने हकों पर कुठाराघात करने वालों से सचेत है, अपने क्षेत्र के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार है। हम अपने साथ अन्याय करने वालों को सबक सिखाकर रहेंगे। हम अपने किसान, जवान व संविधान की रक्षा के लिए अपनी जान लड़ा देंगे। इस अवसर पर उनके साथ भरत मढ़ाण, ओमबीर सिंह, श्याम लाल, एडवोकेट रामकुमार कश्यप, रिशीपाल पांचाल, कृष्ण लाल मराठा, रघुवंत कश्यप, रणबीर राणा सहित अन्य मौजूद रहे।