मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आमजन मांग करे, सरकार के पास बसों की कमी नहीं

09:18 AM Sep 10, 2023 IST
गुरुग्राम के सोहना में शनिवार को जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा। साथ हैं विधायक संजय सिंह और एडीसी हितेश मीणा।- हप्र

गुरुग्राम, 9 सितंबर (हप्र)
परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्रदेश की सभी विधानसभा में आयोजित किए जा रहे जनसंवाद कार्यक्रम में विकास कार्यो को लेकर आमजन के जो भी सुझाव अथवा शिकायतें हैं। उनकी फिजिबिलिटी रिपार्ट तैयार करवाकर जल्द ही उनका समाधान करवाया जाएगा। जनसंवाद कार्यक्रम में प्राप्त सुझावों व शिकायतों पर क्या कारवाई हुई यह सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने जन संवाद पोर्टल लॉन्च किया है।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा जनसंवाद कार्यक्रम के तहत शनिवार को हलका सोहना के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने जनसंवाद कार्यक्रम में गांव -गांव घामड़ोज, महेंद्रवाड़ा, गढ़ी बाजिदपुर, खेड़ला व रिठौज में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए मौके पर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोहना के विधायक संजय सिंह ने की। परिवहन मंत्री ने ग्रामीणों की बिजली, पेयजल, सड़क, सिंचाई आदि समस्याएं सुनी। इस अवसर पर सोहना के विधायक संजय सिंह, एडीसी हितेश कुमार मीणा, एसीपी ईस्ट डॉ कविता, नायब तहसीलदार लच्छीराम, भाजपा नेता अनिल यादव चकरपुर, निवर्तमान निगम पार्षद कुलदीप यादव, गांव घामड़ोज की सरपंच साधना रानी, गांव महेंद्रवाड़ा के सरपंच रामपाल सहित आसपास के गांव से आए अन्य सरपंच व गणमान्य उपस्थित रहे।

Advertisement

सोहनावासियों को सुझाये समाधान

ग्रामीणों द्वारा सोहना क्षेत्र में कन्या महाविद्यालय, प्रमुख मार्गों पर बस स्टॉप बनाने की मांग पर कहा कि हरियाणा बनने के बाद मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ऐसे पहले सीएम है जिनके कार्यकाल में हरियाणा प्रदेश में 35 नए कॉलेज खोले गए हैं। वहीं जिस क्षेत्र में कॉलेज की डिमांड है और वह क्षेत्र नए कॉलेज के लिए 20 किलोमीटर की नियम (एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज की दूरी) को पूरा करता है तक वहां प्राथमिकता के साथ विकास कार्य प्रगति पर है। परिवहन मंत्री ने गांवों में बस क्यू शेल्टर की मांग पर पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीणों की मांग पर जहां जरूरत है वहां बस क्यू शेल्टर का निर्माण करवाए। इस कार्य में जो भी खर्च आएगा वो परिवहन विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। परिवहन मंत्री ने सोहना क्षेत्र में विभिन्न मार्गों पर बस चलाने की मांग पर कहा कि आप केवल डिमांड रखिए सरकार के पास बसों की कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि हरियाणा निर्माण के बाद यह पहली सरकार है जिसके कार्यकाल में सर्वाधिक बसों की खरीद की गई है।

Advertisement
Advertisement