मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जनता तय करे आपको नेता चाहिए या अभिनेता : विक्रमादित्य सिंह

07:46 AM Apr 26, 2024 IST
Advertisement

मंडी, 25 अप्रैल (निस)
गोहर नाचन के चैलचौक में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता को तय करना है कि उन्हें समर्पित नेता चाहिए या अभिनेता। उन्होंने कहा कि वह मंडी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने नहीं उतरे हैं बल्कि जीतने उतरे हैं। नाचन कांग्रेस की जनसभा से विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कंगना पहले भारत और हिमाचल का इतिहास पढ़ लें उसके बाद लोगों के बीच में भाषण दें। उन्होंने कहा कि कंगना मुद्दों पर बात करें न कि व्यक्तिगत छींटाकशी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को भी आड़े हाथों लेते हुए विक्रमादित्य ने कहा कि जयराम कह रहे हैं कि उन्हें ज़बरदस्ती टिकट देकर चुनाव लड़ाया जा रहा है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो भी आदेश देती है उसका उन्होंने और उनके परिवार ने जिम्मेवारी के साथ निर्वहन किया है, चुनाव लड़ने के लिए उन्हें जयराम की एनओसी लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस ओपीएस का तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम विरोध करते थे आज उनकी भाषा बदल गई है। विक्रमादित्य ने कहा कि जो गारंटियां उनकी सरकार ने दी है उन्हें पांच साल में कांग्रेस पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि अगर सच में कर्मचारियों की हितैषी है तो मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि पेंशनरों का केंद्र में फंसा 9 हजार करोड़ वापस लाने की बात करें। विक्रमादित्य ने कहा कि केंद्र हिमाचल की रेवेन्यू ग्रांट को 12 हजार करोड़ से घटाकर 2500 करोड़ कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस एकजुट है और लोकसभा और विस उप चुनाव जीतकर रहेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement