For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जनता भुगत रही नालों की सफाई में लापरवाही का खमियाजा : जितेंद्र राठी

07:24 AM Aug 02, 2024 IST
जनता भुगत रही नालों की सफाई में लापरवाही का खमियाजा   जितेंद्र राठी
साफ-सफाई के अभाव में बहादुरगढ़ में बदहाल नाला व साथ भरा  पानी। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 1 अगस्त (निस)
शहर के बालौर रोड से होकर गुजर रहे नाले की सफाई न होने के कारण ओवरफ्लो होने से आसपास के खाली प्लॉटों व सड़क पर जहां गंदा पानी जमा हो गया, वहीं बुधवार शाम हुई तेज बरसात से नाले के आसपास के पूरे इलाके में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि इसकी शिकायत एक दिन पहले ही कर दी गई थी, लेकिन नगर परिषद/विभाग की अनदेखी के चलते अब लोगों को जलभराव के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पूर्व विधायक नफे सिंह राठी के पुत्र पार्षद जितेंद्र राठी ने कहा कि शहर के अधिकांश नाले गंदगी से अटे होने व साफ सफाई न होने की वजह से ओवरफ्लो होकर लोगों की परेशानी का कारण बने हुए हैं। बालोर रोड पर भी बने नाले की सफाई नगर परिषद द्वारा लंबे समय से नहीं करवाई गई। बुधवार को नगर परिषद द्वारा अवैध रूप से जन स्वास्थ्य विभाग की सीवर लाइन में डाले गए कनेक्शनों को बंद कर दिया गया था और इसकी सूचना नगर परिषद के पास भी जनता द्वारा पहुंचाई गई थी, लेकिन नगर परिषद व जन स्वास्थ्य विभाग के आपसी मतभेद का खमियाजा अब जनता को भुगतना पड़ रहा है, क्योंकि गंदगी से अटे पड़ा यह नाला बुधवार को आई बरसात के पानी को झेल नहीं पाया और आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई।
उन्होंने कहा कि अभी मौसम विभाग ने मानसून का अलर्ट जारी किया हुआ है। ऐसे में बालोर रोड पर बने नाले ही नहीं बल्कि शहर के अन्य नालों की भी सफाई न होने के कारण यह स्थिति पूरे बहादुरगढ़वासियों के लिए गंभीर समस्या पैदा कर देगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद को मानसून आने से पहले ही नालों की सफाई करवानी चाहिए थी ताकि शहर में जलभराव की समस्या नहीं होती।

Advertisement

Advertisement
Advertisement