हाईकोर्ट में 21 जुलाई को होगी जनहित याचिका पर सुनवाई
09:08 AM Jun 23, 2025 IST
Advertisement
शिमला, 22 जून (हप्र)
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में लावारिस कुत्तों के आतंक से बचाने को लेकर जरूरी निर्देशों की मांग से जुड़ी जनहित याचिका पर सुनवाई 21 जुलाई को होगी। मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायाधीश रंजन शर्मा की खंडपीठ ने जनहित याचिका की सुनवाई के पश्चात कहा कि केंद्र व राज्य सरकार को इस मामले में हाईकोर्ट द्वारा 10 सितंबर 2024 को जारी आदेश की अनुपालना करनी होगी।
10 सितंबर 2024 को पारित इस आदेश में कोर्ट ने केंद्र सरकार को लावारिस कुत्तों की नसबंदी और रोगाणु रहित करने के बाद वापस उसी स्थान पर छोड़े जाने के नियम पर पुनर्विचार करने के आदेश दिए थे। कोर्ट ने सभी प्रतिवादियों को चार सप्ताह के भीतर उपयुक्त हलफनामा दायर करने के आदेश जारी किए।
Advertisement
Advertisement