कांग्रेस शासन में नेताओं ने कैसे मचायी थी लूट, जनता के पास है हिसाब : कृष्णमूर्ति हुड्डा
रोहतक, 21 जुलाई (निस)
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि भाजपा से दस साल का हिसाब मांगने वाले कांग्रेस नेताओं ने किस तरह से लूट मचाई थी, प्रदेश की जनता को अच्छे से इसका पता है और कांग्रेस नेताओं ने जो भ्रष्टाचार किया है उसका तो प्रदेश की जनता विधानसभा चुनाव में हिसाब कर देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को पता है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भ्रष्टाचार के कई मामले अदालत में विचाराधीन है।
रविवार को पूर्व मंत्री ने गढ़ी सांपला किलोई हल्के के कई गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने दस वर्षाे के कार्यकाल में अभूतपूर्व काम किये।
पूर्व मंत्री ने कहा कि हुड्डा व उसके सांसद पुत्र जात-पात की राजनीति करते है। हर गांव में सिर्फ दो आदमी पूरे गांव की ठेकेदारी लिया करते थे। हुड्डा ने अपने चहेतों व रिश्तेदारों को मालामाल कर दिया। कृष्णमूर्ति हुड्डा ने दावा कि तीसरी बार भाजपा की सरकार मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में आयेगी।