For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जनता ने मेरा काम भी देखा, आचरण भी, लोगों के आशीर्वाद को खाली नहीं जाने दूंगा : दीपेन्द्र

08:52 AM Apr 27, 2024 IST
जनता ने मेरा काम भी देखा  आचरण भी  लोगों के आशीर्वाद को खाली नहीं जाने दूंगा   दीपेन्द्र
रोहतक के गढ़ी सांपला किलोई हलके के गांव में शुक्रवार को जनसम्पर्क अभियान के दौरान सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा का समर्थन करते ग्रामीण। -निस
Advertisement

रोहतक, 26 अप्रैल (निस)
राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 19 वर्षों की मेरी कार्यशैली जनता के सामने है। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक व्यक्ति में दो बातें देखी जाती है उसका काम और उसका आचरण, लोगों ने मेरा काम भी देखा है और मेरा आचरण भी देखा है। उन्हें पूरा विश्वास है कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र की जनता उनके काम और आचरण की कसौटी पर अपना आशीर्वाद देगी। उन्होंने कहा कि रोहतक लोकसभावासियों के मान-सम्मान को सदैव ऊपर लेकर जाने के साथ ही क्षेत्र को विकास के मानचित्र पर लाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।
शुक्रवार को सांसद दीपेन्द्र हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई हलके के गांव ब्राह्मणवास, बसंतपुर, जसिया, घिलौड खुर्द, घिलौड कलां, काहनी, रिठाल, धामड, लाढौत-भैयापुर, मकडौली, चमारियां, सिसरोली, नसीरपुर कुप्पा में चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने हर वर्ग के साथ बहुत ज्यादती की है। पांच साल तक लोगों की कोई सुनवाई नहीं की। जनता में सरकार के प्रति गहरी नाराजगी है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोग अपने गांव-कस्बे में उम्मीदवार को रोकने की बजाय लोकसभा और विधानसभा में जाने से रोकें। मतदान के दिन दिल खोलकर भाजपा के विरोध में और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना नाराजगी व्यक्त करने का सही तरीका है। वोट की चोट से भाजपा सरकार को जवाब देना ही प्रजातन्त्र में सही तरीका है। उन्होंने जनता से अपील की कि कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाएं और इस जनविरोधी सरकार से छुटकारा पाएं। साथ ही दीपेन्द्र ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र को गुरुग्राम व नोएडा की तर्ज पर विकास की रफ्तार से जोडऩे का संकल्प लिया और कहा कि जो मेट्रो बहादुरगढ़ में रुकी हुई है उसे रोहतक लेकर आयेंगे। साथ ही झज्जर में गुरु रविदास के नाम से एक बड़े विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी और कोसली में आईएमटी मानेसर की तर्ज पर बडे औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना करेंगे,

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×