विधानसभा की लोक लेखा समिति ने किलाड़ में की समीक्षा बैठक
चंबा,10 जून (निस)
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की लोक लेखा समिति ने पुस्तकालय भवन किलाड़ में समिति के सभापति अनिल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक में समिति के सदस्य केवल सिंह पठानिया-उप-मुख्य सचेतक, विधायक डॉ. हंस राज, जीत राम कटवाल, इंद्र सिंह, डॉ. जनक राज, मलेंद्र राजन और कैप्टन रंजीत सिंह उपस्थित रहे। लोक लेखा समिति ने लंबित ऑडिट पैराज की समीक्षा की और विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
समिति ने बैठक में विभिन्न एजेंडा पर चर्चा करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा बनाए गए ऐसे भवन जिनका वर्तमान में उपयोग नहीं किया जा रहा है के बारे में एक माह के भीतर पूरा ब्यौरा मांगा। इसके अलावा साच पास मार्ग पर अब तक हुए कुल खर्चे का ब्यौरा भी एक माह में उपलब्ध करवाने बारे भी समिति द्वारा निर्देश दिए गए। बैठक में वन विभाग, स्वास्थ्य, जल शक्ति व शिक्षा सहित अन्य विभागों से संबंधित ऑडिट पैराज पर विस्तृत चर्चा की गई।