जब तक विधायक पुत्र के खिलाफ कार्रवाई नहीं, जारी रहेगा धरना : मनीष ग्रोवर
रोहतक, 25 अगस्त (निस)
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ झड़प को लेकर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि जब तक विधायक के बेटे व अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि दलित समाज कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा। इस बारे में पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री से भी बातचीत की है और पूरा मामला उनके संज्ञान में लाया गया है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को न्याय नहीं दिया और चार घंटे तक कार्यकर्ता शहर थाना में बैठे रहे। उन्होंने कहा कि उनका संघर्ष इसी तरह से अपने कार्यकर्ताओं के लिए रहेगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के साथ बदसलूकी की है और इस संबंध में केस दर्ज किया जाएं।
देर शाम को पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और कहा कि जब तक कारवाई नहीं होती, कार्यकर्ताओं का धरना जारी रहेगा।