For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शम्भू बार्डर पर धरने को 200 दिन पूरे, आज होगी महापंचायत

07:32 AM Aug 31, 2024 IST
शम्भू बार्डर पर धरने को 200 दिन पूरे  आज होगी महापंचायत
महिला पहलवान विनेश फोगाट का स्वर्ण मंदिर पहुंचने पर स्वागत करते उनके प्रशंसक। -ट्रिन्यू

राजपुरा, 30 अगस्त (निस)
शंभू व खनौरी बार्डर पर अपनी मांगों को लेकर बैठे किसानों को 200 दिन पूरे होने पर कल किसान महापंचायत की जायेगी जिसमेें हज़ारों किसान पहुंचेंगे। भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय प्रधान मनजीत सिंह घुमाणा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस महापंचायत में सभी किसान ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे ताकि सरकार पर दबाव बना कर किसानों की मांगों को पूरा करवाया जा सके। इस मौके पर उन्होने केंद्र सरकार पर बरसते हुए कहा कि 31 अगस्त को बड़ा इक्ट्ठ होने के कारण किसान जत्थेबंदियों के नेताओं पर छापामारी कर डराने-धमकाने का कार्य कर रही है। आज बठिंडा के रामपुरा फूल में रहने वाली किसान महिला नेता सुखविंदर कौर के निवास पर एनआईए की टीम ने छापामारी की। सरकार को यह समझ लेना चाहिये कि इस तरह के छापेमारी से किसान डरने वाले नहीं है और न ही पीछे हटने वाले हैं। जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसान मोर्चे पर डटे रहेंगे। इस मौके पर बलकार सिंह बैंस महासचिव भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement