For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैबिनेट में रखेंगे अस्पताल का नामकरण सिद्धार्थ के नाम पर करने का प्रस्ताव

08:30 AM Apr 13, 2025 IST
कैबिनेट में रखेंगे अस्पताल का नामकरण सिद्धार्थ के नाम पर करने का प्रस्ताव
रेवाड़ी में शहीद सिद्धार्थ यादव के परिजनों काे ढाढस बांधते मंत्री राव नरबीर सिंह। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 12 अप्रैल (हप्र)
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुजरात के जामनगर क्षेत्र में क्रैश हुए जगुआर विमान में शहीद हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के आवास सेक्टर-18 स्थित परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। मंत्री ने जवान की शहादत को देश के लिए एक प्रेरणा बताया। उन्होंने परिजनों को सरकार से हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिया।
मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह क्षेत्र सदैव वीरों व शहीदों का क्षेत्र रहा है। शहीद सिद्धार्थ के नाम पर किसी राजकीय संस्थान का नामकरण करने को लेकर उन्होंने कहा कि यह उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। लेकिन वे परिवार की भावनाओं से सरकार को अवगत कराएंगे। जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसे कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में प्रस्तावित 200 बेड के अस्पताल का नामकरण शहीद के नाम पर रखने का प्रस्ताव वे कैबिनेट की मीटिंग में रखेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार सकारात्मक फैसला लेगी। उनकी सरकार शहीदों व उनके परिजनों के प्रति सम्मान देती रही है। दु:ख की इस घड़ी में वे शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं। इस मौके पर हरियाणा पर्यटन निगम के पूर्व चेयरमैन अरविन्द यादव भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement