प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने वालों की संपत्ति होगी नीलाम : निगमायुक्त
गुरुग्राम, 10 जनवरी (हप्र)
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने बुधवार को निगम कार्यालय में अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की। निगमायुक्त ने कहा कि ऐसे प्रॉपर्टी मालिक जिन्होंने नोटिस के बावजूद अभी तक प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान नहीं किया है, उनकी प्रॉपर्टीज को अटैच, सील व नीलामी में शामिल करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के टॉप डिफॉल्टरों की सूची तैयार करके उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं। जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी। प्रॉपर्टी टैक्स की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार से संबंधित प्राप्त होने वाली आपत्तियों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी आवेदन आरटीएस से बाहर लंबित न होने पाए। जो आवेदन नागरिकाें को वापस भेजे जाते हैं, उनके बारे में निगमायुक्त ने कहा कि संबंधित नागरिकों से फोन पर संपर्क करके आपत्तियों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। बैठक में मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना व पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने प्रगति की जानकारी दी।
प्रॉपर्टी डाटा को स्व-प्रमाणित करना अनिवार्य
निगमायुक्त ने गुरुग्राम के प्रॉपर्टी मालिकों से आह्वान किया कि वे एनडीसी पोर्टल पर जाकर अपने प्रॉपर्टी डाटा को स्व-प्रमाणित जरूर करें। क्योंकि हरियाणा सरकार द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स में दी जा रही ब्याज माफी तथा 15 प्रतिशत छूट का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रॉपर्टी डाटा को स्व-प्रमाणित करना अनिवार्य है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे इस बारे में प्रॉपर्टी मालिकों को जागरूक करें।