प्रताड़ना का आरोप लगाने वाली प्रोफेसर जांच में नहीं पहुंची
गुहला चीका, 1 जनवरी (निस)
काॅलेज की दो प्रोफेसरों ने काॅलेज के ही प्राचार्य पर मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने अपनी शिकायत हरियाणा महिला आयोग में भी दी है, लेकिन वे डीएसपी जांच में अपने बयान देने नहीं पहुंची। एक साल पहले प्रशासन को भेजी बेनामी ई-मेल आईडी में कालेज की छात्राओं ने आरोप लगाया गया था कि कालेज के एक प्रोफेसर ने शैक्षणिक कार्यों के लिए बने छात्राओं के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील संदेश भेजे हैं। कालेज की जांच कमेटी ने आरोपी प्रोफेसर के दोषी पाए जाने पर उसे बर्खास्त कर दिया था। अब दोनों प्रोफेसरों ने अपनी शिकायत में बताया कि कालेज के प्राचार्य ने उन पर पहले वाली रिपोर्ट को बदलकर उसे उस समय दोषी पाए गए प्रोफेसर के हक में रिपोर्ट बनाई जाए परंतु जब उन्होंने दोबारा से रिपोर्ट बनाने से इंकार किया तो प्राचार्य उन्हें मानसिक रूप प्रताडि़त करने लगा। दोनों प्रोफेसरों ने अपनी शिकायत में कालेज के प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई करके उन्हें न्याय दिलवाने की मांग की है। डीएसपी कुलदीप बैनीवाल ने कहा कि दोनों पक्षों को बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया गया था लेकिन दोनों में से कोई भी पक्ष हाजिर नहीं हुआ है।