मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर से शोभायात्रा शुरू, 5100 कलशधारी महिलाओं ने लिया भाग

10:19 AM Apr 09, 2024 IST
कुरुक्षेत्र में सोमवार को राज्यमंत्री सुभाष सुधा झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना करते हुए। -निस

पिपली (कुरुक्षेत्र), 8 अप्रैल (निस)
हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में विशाल शोभायात्रा के साथ नवरात्रि महोत्सव की भव्य शुरुआत हुई। पहले दिन की शुरुआत प्रात: कालीन मंगला आरती शिमला देवी द्वारा की गई।
पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा के सान्निध्य में अध्यक्ष नरेंद्र वालिया द्वारा गणेश द्वार पर और 108 फुट ऊंचे विशेष स्वर्णिम रंग से रंगित गुंबद पर ध्वजारोहण किया गया और फिर माँ भद्रकाली जी की विधिवत पूजा कर उनका आह्वान किया गया। ‘माँ’ तिलक का अद् भुत तिलक लॉन्च किया गया। मंदिर गर्भगृह से माँ भद्रकाली जी की पीतल की प्रतिमा को ज्योति रथ पर स्थापित कर ज्योति प्रज्वलित की गई। हरियाणा की सबसे बड़ी शोभायात्रा को राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने नारियल फोड़ कर व हरी झंडी दिखाकर नगर परिक्रमा के लिए रवाना किया। इसके बाद हरे झंडे को धर्म ध्वज स्तम्भ पर स्थापित किया गया।
पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा में मां भद्रकाली ज्योति रथ, 5100 कलशधारी महिलाएं, 1100 झंडे, 52 शक्तिपीठों के 52 चांदी त्रिशूल, 11 गोल ध्वज पताका, 52 विशेष जय मां छतरी भी मां भद्रकाली जी की शोभा को बढ़ाती हुई दिखाई दी। शोभायात्रा के बीच में मां भद्रकाली महिला मंडल के उद्घोषों के साथ कुरुक्षेत्र नगर का वातावरण धार्मिक बना हुआ था।

Advertisement

Advertisement