मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

70 वर्ष से बड़ी आयु के लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू

07:59 AM Jul 02, 2025 IST

नारनौल, 1 जुलाई (निस)
हरियाणा सरकार ने नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर सिद्ध किया है। अब 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपए तक की निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया है।
उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजय डबास ने बताया कि इच्छुक वरिष्ठ नागरिक प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक नागरिक अस्पताल नारनौल स्थित आयुष्मान कक्ष में अपने आधार कार्ड एवं आयु प्रमाण-पत्र लाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि यह सुविधा विशेष रूप से हमारे समाज के उस वर्ग को समर्पित है जिसने अपना जीवन राष्ट्र निर्माण में लगाया है। कार्ड धारक लाभार्थियों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रतिवर्ष 5 लाख तक का निशुल्क उपचार प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि यह सुविधा सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में लागू है। इस योजना से वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में 29 सरकारी तथा 30 प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान के पैनल पर है। डॉ. डबास ने सभी वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस महत्वपूर्ण अवसर का लाभ उठाएं।

Advertisement

Advertisement