पंचकूला के सेक्टर 19 की समस्याओं का हो हल
पंचकूला, 23 दिसंबर (हप्र)
पंचकूला के विधायक चंद्रमोहन ने सेक्टर 19 की समस्याओं को लेकर उपायुक्त पंचकूला को पत्र लिख कर उनके समाधान की मांग की है। विधायक चंद्रमोहन के बताया कि सेक्टर 19 अंडरपास के नीचे से भारी वाहन गुजरते हैं जिसकी वजह से सेक्टर 19 के लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने पत्र में मांग की है कि सड़क पर अंडरपास के नीचे बैरिकेड लगाए जाएं, ताकि भारी वाहन सेक्टर में प्रवेश न कर पाएं। इसके साथ ही सेक्टर में सड़कों की हालात भी जर्जर है। जिन्हें जल्द से ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि यहां गटर के ढक्कन खुले हैं जिससे बच्चों, बुजुर्गों एवं आवारा पशुओं के साथ कभी भी हादसा हो सकता है। इसके साथ ही बारिश के मौसम में घरों के अंदर पानी चला जाता है जिससे लाखों रुपये के घरेलू सामान का नुकसान हो जाता है। इसका मुख्य कारण सही प्रकार से पानी की निकासी न होना है। उन्होंने बताया कि सेक्टर वासियों ने इस बाबत मुख्यमंत्री, डीसी, नगर निगम कमिश्नर को बहुत बार पत्र भी लिखा है। विधायक ने प्रशासन से आग्रह किया है कि सेक्टर की समस्याओं के समाधान पर शीघ्र कार्यवाही हो।