मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मोठूका गांव की समस्याओं का जल्द होगा निदान : राजेश नागर

10:37 AM Nov 23, 2024 IST
बल्लभगढ़ के ग्राम मोठूका के निवासियों की समस्याएं सुनते राज्य मंत्री राजेश नागर। -निस

बल्लभगढ़, 22 नवंबर (निस)
मोठूका गांव के निवासियों ने आज राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राजेश नागर से उनके भतौला स्थित निवास पर मुलाकात कर अपनी समस्याएं साझा कीं। ग्रामवासियों ने विशेष रूप से कूड़ा प्लांट से जुड़ी समस्याओं का जिक्र किया, जिससे स्थानीय लोगों को काफी असुविधा हो रही है।
राज्यमंत्री नागर ने उनकी बात सुनते ही समस्या समाधान के लिए तत्परता दिखाई। उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, चंडीगढ़ के अधिकारियों और फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर ए. मोना श्रीनिवास से फोन पर बातचीत की। मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे स्वयं अगले दिन मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण करेंगे और समस्या का स्थायी समाधान निकालने के प्रयास करेंगे। मौके का मुआयना करने के बाद श्री नागर ने कूड़ा प्लांट को दूसरी जगह स्थानांतरित कराने का वादा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार “सबका साथ, सबका विकास” की नीति पर काम कर रही है, और इसी आधार पर सभी योजनाएं बनाई जाती हैं। उन्होंने गांववासियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या को प्राथमिकता पर हल किया जाएगा। राज्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों ने हमेशा हमारा समर्थन किया है। मैं आपकी समस्याओं का समाधान करवाने की हर संभव कोशिश करूंगा।’

Advertisement

Advertisement