मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सफीदों में निकासी की समस्या गंभीर होने की आशंका

01:57 PM Jul 04, 2022 IST

सफीदों, 3 जुलाई (निस)

Advertisement

उपमंडल मुख्यालय सफीदों में निकासी की व्यवस्था सुचारू ना होने से इस बारिश के सीजन में निकासी के गंभीर समस्या बनने की आशंकाएं हैं।

नगर में नूरसर तालाब के आसपास, राजकीय सरला मेमोरियल महिला महाविद्यालय के सामने, रामपुरा रोड पर मकबरे के आसपास, सदर थाना परिसर में व इसके सामने की सड़क तथा पुरानी अनाज मंडी में निकासी जर्जर होने के कारण बरसात लोगों के लिए समस्या लेकर आती है।

Advertisement

निकासी की स्थिति यह है कि एमजी रोड के भूमिगत नाले का लेवल सही ना होने से इसकी गन्दगी पास की शिव कॉलोनी से लिंक किए गए पाइपों के माध्यम से गलियों में घुस जाती है। यही स्थिति पुरानी अनाज मंडी की सीवर लाइन की है जहां ज्यादा बारिश होने से सीवर की गंदगी ओवरफ्लो होकर अनाज मंडी में फैल जाती है।

बीते शुक्रवार को कुछ लोग निकासी की समस्या लेकर एसडीएम सत्यवान मान से भी मिले। मान ने पालिका कर्मियों से बात करनी चाही तो सचिव, एमई व जेई में कोई भी वहां मौजूद नहीं था। एसडीएम ने इन सब को 2 दिन में पेश होकर कारण बताने का नोटिस दिया है।

पालिका में स्थित यह है कि सचिव नितिन वत्स भी कम ही उपलब्ध रहते हैं। हेडक्वार्टर पर न रहकर सोनीपत में अपने घर से आना जाना करते हैं। एमई भूपेंद्र अहलावत जींद में तैनात हैं और उन्हें सफीदों का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इसलिए यहां कम आ पाते हैं।

इसी तरह इस पालिका में तैनात जेई कृष्ण अहलावत के पास जुलाना का अतिरिक्त कार्यभार है। उन्हें सप्ताह में 2 दिन सोमवार व शुक्रवार को जुलाना जाना पड़ता है।

रविवार को आदर्श कालोनी के कई लोगों का कहना था कि उनकी कॉलोनी में सीवर लाइन का लेवल सही नहीं है और सीवर लाइन की यह स्थिति अनेक मकानों के लिए कभी खतरा बन सकती है।

Advertisement
Tags :
आशंका,गंभीरनिकासीसफीदोंसमस्या