मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जलभराव की समस्या बनी लोगों के लिए परेशानी का सबब : रामचंद्र जडौला

10:39 AM Jul 12, 2025 IST

कैथल, 11 जुलाई (हप्र)
हैफेड के पूर्व डायरेक्टर एवं समाजसेवी रामचंद्र जड़ौला ने कहा कि प्रदेश में मानसून के आरंभ होते ही अधिकतर नगरों में जलभराव की भीषण समस्या सामने आ गई है। छोटे कस्बों से लेकर बड़े शहरों तक, हर जगह सड़कों पर पानी का अंबार, गड्ढों से भरी टूटी सड़केें और सीवर की बदहाल व्यवस्था ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोगों को भारी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शहरों में लोगों को घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। नालों की सफाई न होने के कारण सड़कों पर पानी भरा पड़ा है। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने कहा कि प्रदेश का ऐसा कोई शहर नहीं है जो जलभराव की समस्या से दो चार न हो रहा हो और ऊपर से प्रशासन द्वारा दावे किए जा रहे हैं।
उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की कि जलनिकासी की उचित व्यवस्था की जाए।

Advertisement

Advertisement